¡Sorpréndeme!

Car Ran Over 4 People In Bahadurgarh|बहादुरगढ़ हादसे में मृतकों की संख्या 3 हुई समेत हरियाणा की खबरें

2023-01-30 78 Dailymotion

#Bahadurgarh #Accident #3Died
बहादुरगढ़ में बीती रात देवीलाल पार्क के पास हुए दर्दनाक हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है। हादसे के बाद दो घायलों को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया था। वहां अब एक की मौत हो गई है। पुलिस लोगों को कुचल कर फरार हुए कार ड्राइवर का सुराग नहीं लगा पाई है। इस बीच गुस्साए परिजनों ने मृतकों के शवों को लेने से इनकार कर दिया है।